नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर मंगलवार को अमेरिका पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह 7 बजे अमेरिका के लिए निकले थे. अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का लोगों ने स्वागत किया. अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे. व्यापार जगत के नेताओं के साथ-साथ भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे, और व्हाइट हाउस में राजकीय भोज में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ शिरकत करेंगे. अमेरिका में पीएम की जोरदार स्वागत की तैयारी है.

पीएम नरेंद्र मोदी से बुधवार को न्यूयॉर्क में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि वो अगले साल भारत आने की योजना  बना रहे हैं.