भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब वह ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने शनिवार को भारत के ही प्रियांशु राजावत को सीधे गेम में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 21 साल के राजावत को सिर्फ 43 मिनट के मुकाबले में हरा दिया। उन्होंने इस मैच को 21-18, 21-12 से खत्म करते हुए अपने नाम किया। राजावत पहली बार सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। आपको बता दें कि राजावत ऑरलियन्स मास्टर्स चैंपियन रह चुके हैं। भारत को दोनों ही खिलाड़ियों को जीत में फायदा ही था।

इस खिलाड़ी से होगा फाइनल मैच

राजावत ने मैच के पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और छठी वरीयता प्राप्त प्रणय को कड़ी टक्कर दी। इस साल मई में मलेशिया मास्टर्स जीतने वाले प्रणय ने अपने अनुभव का भरपूर उपयोग करते हुए दूसरा गेम आसानी से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। सुपर 500 स्तर के टूर्नामेंट में साल के दूसरे फाइनल में प्रणय का सामना चीन के वेंग होंग यांग से होगा। प्रणय ने विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज वेंग को हराकर ही मलेशिया मास्टर्स में जीत के साथ छह साल के खिताबी सूखे को खत्म किया था। शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में प्रणय ने दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंथोनी गिटिंग को 73 मिनट तक चले मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बावजूद हराया था।