प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी ब्लॉकों के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ का शुभारंभ कर दिया है। संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम है। यह आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है। जनवरी 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है। इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों से बातचीत की। बता दें कि इस कार्यक्रम में भाग लेनेके लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से हस्तशिल्पकार और कारीगर पहुंचे थे।

ब्लॉक के विकास में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका

बता दें कि ये वही हस्तशिल्पकार और कारीगर हैं, जिन्होंने बीते दिनों गौतमबुद्धनगर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी। पीएम मोदी इस दौरान सभी स्टालों पर गए और कारीगरों से बातचीत की। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में कया गया है, जहां कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। ग्राम पंचायतें जब तेजी से काम करती हैं तभी ब्लॉक का विकास हो पाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में किया जा रहा है, इससे भारत की सोच का पता चलता है।